जालंधर, ENS: महानगर में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की अगुवाई में सदिंग्ध इलाकों में चैकिंग की जा रही है। इस दौरान 40 क्वार्टर इलाके में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर खुद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंची। लेकिन इलाके में की गई सर्च के बाद सीपी धनप्रीत कौर को बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीपी ने बताया कि आज 20 संदिग्ध इलाकों में जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर पब्लिक की ओर युवाओं द्वारा नशा करने की शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर आज सुबह इस इलाके में वह खुद पुलिस फोर्स के साथ जांच करने पहुंचे है। उन्होंने कहा कि यह कैपेन लगातार अलग-अलग इलाकों में की जाएगी। इस दौरान कभी सुबह और कभी शाम के समय में जांच की जाएगी। सीपी ने कहा कि आज जांच के दौरान कोई नशीला पदार्थ या कोई नशा करता व्यक्ति नहीं मिला है।
इन एरिया में पहले भी रात के समय में जांच की गई थी और इन एरिया में लाइट को लेकर नगर निगम से मीटिंग भी की गई थी। वहीं साफ-सफाई को लेकर रेलवे विभाग को भी पत्र लिखा गया है। जिसको लेकर जल्द संदिग्ध इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएगे। सीपी ने कहा कि कुछ देर तक अन्य इलाकों में की जा रही चैकिंग की रिपोर्ट सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरतंर जारी रहेगी।