होशियारपुर: जिले के मोहल्ला कमालपुर में 2 परिवारों के बीच हुए झगड़े को सुलझाने गए व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हमालवारों ने अजय कुमार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अजय कुमार को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि अजय कुमार घटना के दौरान गाड़ी में बैठे थे।
इस दौरान महिला का भाई करण उर्फ सोनू और भतीजा नीतिन और उसके साथी तेजधार हथियार लेकर आ गए। महिला ने कहा कि उसका भाई नशे का सेवन करता है और भाई की माता से लड़ाई हो गई। जिसके बाद पिता ने फोन करके उसे बुलाया और कहा कि वह मारपीट कर रहा है। जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंची और वह भाई से बात कर रही थी। इस दौरान भाई और भतीजे के साथ आए युवक हमला करने लगे। जिसके बाद वह उन्हें घर से बाहर भेज रही थी। इस दौरान उसके पति विनय के दोस्त अजय ने बीच-बचाव किया और उसे वहां से जाने के लिए कहा घर का मामला है और वह अब चला जाए।
जिसके बाद भाई-भतीजे और उसके दोस्तों ने पति के दोस्त को गाड़ी से निकालकर उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि करण ने बेटे के साथ मिलकर परिवार से मारपीट की। इस दौरान अजय को भी करण, उसका बेटा और अन्य साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना में घायल अजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।