नई दिल्ली: राजधानी में उत्तर तथा पूर्वी भारत के कई हिस्सों में आज घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे में विजिबिलिटी घटने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द रही। वहीं इसी बीच सरकार ने एयरलाइंस के लिए गाइडलाइंस जारी करके यात्रियों को उड़ान की स्थिति की सही जानकारी देने और देरी की स्थिति में उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने की निर्देश जारी किया है।
129 उड़ानें हुई रद्द
घने कोहरे के कारण से दिल्ली एयरपोर्ट पर 129 उड़ानें रद्द हो गई है हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि लो विजिबिलिटी प्रोसीजन लागू कर दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, सारा दिन घना कोहरा छाए रहने और मौसम की स्थिति खराब होने की संभावना जताई जा रही है।
400 के पार पहुंचा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली की हवा बहुत ही खतरनाक स्तर पर दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा प्रदूषण आईटीओ इलाके में 429 एक्यूआई पर दर्ज हुआ है। यह बहुत गंभीर स्थिति को दर्शाता है। इसके अलावा विवेक विहार में एक्यूआई (425), जहांगीरपुरी मे एक्यूआई (420), नेहरु नगर में एक्यूआई (418), वजीरपुर में एक्यूआई (417) दर्ज हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के आस-पास या उससे ऊपर रहा है। ऐसे में इसके कारण बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों के लिए स्वास्थ्य जोखिम बढ़ गया है। डॉक्टरों के द्वारा बाहर निकलने से बचने और जरुरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
फ्लाइट्स में हो रही है देरी
बीते दिन भी कोहरे के कारण हवाई सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है। अधिकारियों के अनुसार, एक ही दिन में कम से कम 177 उड़ानें रद्द हुई हैं वहीं 500 से ज्यादा उड़ानें देरी से चली है। फ्लाइट रडार 24 आंकड़ों अनुसार, सारा दिन करीबन 500 फ्लाइट्स लेट रही है। एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई एयरलाइंस ने नई एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली के अलावा अमृतसर, चंडीगढ़, लखनऊ, वाराणसी और पटना जैसे हवाई अड्डों पर भी कोहरे का असर पड़ेगा वहीं इंडिगो ने यात्रियों से पहले ही उड़ान की स्थिति जांचने की अपील की है।