ग्वालियरः एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। धूप सेंक रहे बुजुर्ग के ऊपर गिट्टी से भरा डंपर पलट गया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की अरनव कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर की है। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 90 साल के गिर्राज शर्मा अपने नाती सतीश शर्मा के साथ रहते थे।
दोपहर को गिर्राज अपने घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे थे। पास में एक घर के निर्माण कार्य के लिए गिट्टी से भरा डंपर आया था। डंपर का टायर एक गड्ढे में फंस गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। डंपर में भरी गिट्टी बुजुर्ग के ऊपर और घर में फैल गई।
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर के नीचे दबे बुजुर्ग के शव को बाहर निकाला। बहोड़ापुर थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि एक निर्माणाधीन मकान के लिए गिट्टी से भरा डंपर पाइपलाइन के गड्ढे में धंसने के कारण पलट गया। हादसे में बुजुर्ग की दबकर मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।