जालंधर, ENS: देहात हलके में गेंहू के खेतों में सुअर का शिकार करने का वीडियो सामने आया है। जहां पर शिकार किया गया है वहां जालंधर नंबर PB 08 की बाइक भी खड़ी है।इस वीडियो को लाइव शूट किया गया है। वीडियो में युवक जंगली सुअर का शिकार करने के लिए निकले हैं। गेहूं की फसल में घूमते सुअर को वो घेर लेते हैं। इसके बाद उस पर एक फायर करते हैं। ये फायर मिस हो जाता है। आवाज सुनने के बाद सुअर तेज भागने लगता है। इसके बाद युवक दूसरा फायर करता है। जो सुअर के पेट में लगता है और वो वहीं पर गिर जाता है। सुअर के पेट में गोली लगते ही वह ढेर हो जाता है और काफी देर तक तड़पता रहता है।
गेहूं के खेतों में सुअर पर फायरिंग, तड़पता रहा जानवर, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/VqM3m8y5I0#AnimalCruelty #PigShot #FiringInFields #WheatFields #CrueltyAgainstAnimals #PunjabNews #RuralCrime #VideoViral pic.twitter.com/lwC9FhD9Jg— Encounter India (@Encounter_India) December 20, 2025
लवप्रीत नामक नौजवान वीडियो शेयर की है। जिस इंस्टा आईडी से ये वीडियो अपलोड किया गया है, उस पर अधिकतर रील जालंधर के नकोदर साइड के एरिया की हैं। घटनास्थल पर खड़ी बाइक का नंबर भी जालंधर का है। इस बाइक पर बिना सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है जिससे इसका एड्रेस ट्रेस नहीं हो पाया है। हालांकि कई अन्य वीडियो में यूजर ने स्टंड के वीडियो अपलोड किए हैं। इस पर कई पशु प्रेमियों ने आपत्ति भी जताई है और लिखा है कि इस तरह से बेजुवानों का शिकार करना ठीक नहीं है। वहीं वीडियो को लेकर याद संधु नाम के एक इंस्टा यूजर ने इस वीडियो पर लिखा कि ये बहुत ही गलत बात है। मैं भी किसी वक्त पर इसी तरह से शिकार करता था।
अब मुझे इस बात का बहुत पछतावा है। किसी बेजुबान को इस तरह से भगा-भगाकर मारना सही नहीं है। सोचो आपको भीकोई इसी तरह भगा-भगाकर मारे तो कैसा लगेगा। सर्दियों में धूप सेंकने और गेहूं की फसल को चरने के लिए जंगल और झाड़ियों में छिपे रहने वाले जानवर बाहर निकल आते हैं और ये गेहूं की फसल का नुकसान करते हैं। किसान इनसे फसल को बचाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। कई किसान पटाखे फोड़कर तो कई जाल बिछाकर जंगली जानवरों को पकड़ते हैं। पंजाब जगंलात विभाग के अधिकारियों का भी कहना है कि सर्दियों में जंगली जानवर खेतों की तरफ फसल चरने के लिए निकलते हैं। कई बार ये रास्ता भटककर गांवों में भी घुस जाते हैं।