जालंधर, ENS: पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। विजिबिलटी शून्य होने के कारण राज्य में कई जगह सड़क हादसों में लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ रही है, जबकि कई लोग घायल हो रहे है। बीते दिन किशनगढ़ में भी ट्राली से बुलेट की टक्कर में पटियाला के नौजवान की मौत हो गई थी। वहीं घने कोहरे के कारण गांव पतारा के अड्डे पर सड़क हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान रिहाण बंगड़ निवासी गांव बोलीना दोआबा जालंधर के रूप में हुई है, जबिक घायल युवक जय संधू निवासी गांव पतारा को उपचार के लिए आशीर्वाद अस्पताल में दाखिल भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना पतारा के एएसआई जीवन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक रिहाण बंगड़ शनिवार देर रात 10.30 बजे दोस्त जय संधू को बुलेट मोटरसाइकिल पर उसे घर छोड़ने के लिए गांव पतारा जा रहा।
जब वह गांव पतारा के अड्डे पर पहुंचे तो वहां पंक्चर खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली धुंध के कारण उन्हें दिखाई नहीं दी, जिसके चलते उनका मोटरसाइकिल ट्राली से जा टकराया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने रिहाण बंगड़ को मृतक करार दे दिया। एएसआई जीवन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के पिता प्रवीण कुमार के बयानों फरार बनती कानूनी उसका सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।