परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धरना देने का किया ऐलान
फिरोजपुरः जिले के हलका गुरुहरसहाय में एक गंभीर मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक युवक ने लड़की के साथ रेप किया था जिसके बाद अब उसकी संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। पीड़ित के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को जानकारी देते पीड़िता के पिता होशियार सिंह, निवासी गुरुहरसहाय ने बताया कि 14 दिसंबर को पूरा परिवार ब्लॉक समिति चुनाव के मद्देनजर वोट डालने के लिए गया हुआ था। जब वे शाम करीब 4 बजे घर लौटे तो उनकी नाबालिग बेटी घर पर नहीं थी। तलाशी के दौरान वह घर के खलिहान में संदिग्ध हालात में देखी गई। इस दौरान एक युवक भी मिला जो उस समय भाग गया। पीड़ित परिवार के मुताबिक, इस घटना से दिमागी तौर पर परेशान उनकी लड़की ने उसी रात खेतों कोई जहरीली चीज खा ली। जब उसकी हालत बिगड़ी तो घरवाले उसे पहले जलालाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बाद में लड़की को दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लड़की की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम हॉस्पिटल पहुंची और पिता का बयान दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने गांव नौ बहराम शेर सिंह के आरोपी रिंकू सिंह उर्फ साजन के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बीच, पीड़ित परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक लड़की का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। घरवालों का कहना है कि अगर आरोपी जल्द ही गिरफ्तार नहीं हुआ तो वे फिरोजपुर फाजिल्का रोड पर बॉडी रखकर प्रदर्शन करेंगे।
इस मामले में DSP राजवीर सिंह ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और सभी तथ्यों और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अलग-अलग जगहों पर टीमें बनाकर रेड कर रही है और जल्द ही आरोपियों को सजा मिलेगी।