अमृतसरः शहीदी पखवाड़े के मौके पर भाजपा नेता अक्षय शर्मा की तरफ से एक बड़ी और प्रेरणा देने वाली कोशिश की गई है। इस पहल के तहत 20 से 27 दिसंबर तक रोजाना फ्री बसों से श्रद्धालुओं को अमृतसर से श्री फतेहगढ़ साहिब ले जाया जा रहा है। इस यात्रा का मकसद नई पीढ़ी को चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की अनोखी शहादत से जोड़ना और सिख इतिहास के बारे में जानकारी देना है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि पहले ही दिन फतेहगढ़ साहिब के लिए करीब 30 बसें रवाना हुईं, जिनसे करीब 2000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। ठंड के बावजूद सुबह बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, बच्चे और युवा इस यात्रा में शामिल हुए। भक्तों ने कहा कि ऐसी पहल से युवा पीढ़ी को अपने इतिहास, गुरु साहिबों और शहीदों के बारे में जानने का मौका मिलता है। एक और भक्त ने कहा कि वह पहली बार फतेहगढ़ साहिब जा रही हैं और इस मौके के लिए अक्षय शर्मा और सेवादारों का धन्यवाद करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल से बच्चों और युवाओं को सही दिशा मिलती है।
अक्षय शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य मकसद युवाओं को साका फतेहगढ़ साहिब की महान कुर्बानी से जोड़ना है। बसों में इतिहासकार भी हैं जो यात्रा के दौरान संगत को इतिहास की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संगत की भागीदारी के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह पहल सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता और ऐतिहासिक जागरूकता की दिशा में भी एक अहम कदम है।