जालंधर, ENS: कैलाश नगर इलाके में रिहायशी क्षेत्र में डुप्लीकेट तेल बनाने का मामला सामने आया। जिसको लेकर इलाके में हड़कंप मच गया मोहल्ले के लोगों ने आरोप है लगाया कि विजय कुमार नामक व्यक्ति लंबे समय से एक गोदाम में नकली तेल तैयार कर रहा था। यह गोदाम पूरी तरह से अवैध बताया जा रहा है, क्योंकि इसके लिए किसी भी प्रकार का लाइसेंस या प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी। गुस्साए मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और तुरंत कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय लोगों ने सेहत और सुरक्षा को खतरा बताते हुए पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे अवैध धंधों पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए, ताकि आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ न हो। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।”