नेशनल डेस्क। अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां, ED की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। पहले इस केस में क्रिकेटर और फिल्मी सितारों के नाम सामने आए थे, अब इसमें एक सांसद का नाम भी जुड़ गया है। ईडी ने इस मामले में आरोपियों की 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। अब तक जांच एजेंसी कुल 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर चुकी है।
जांच के घेरे में आ सकते हैं और भी बड़े चेहरे
सूत्रों के मुताबिक, 1xBet मामले की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में ईडी कई और जाने-माने लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसमें क्रिकेट जगत के नामी खिलाड़ी, फिल्म इंडस्ट्री के सितारे और राजनीतिक दलों से जुड़े कुछ बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। ईडी इस पूरे नेटवर्क से जुड़े पैसों के लेन-देन की बारीकी से जांच कर रही है।
ईडी के रडार पर कौन-कौन से बड़े नाम?
इस सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े मामले में ईडी ने जिन लोगों की संपत्तियां जब्त की हैं, उनमें कई पूर्व क्रिकेटर, अभिनेता और सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं। जांच में यह सामने आया है कि इन लोगों के नाम पर या उनसे जुड़े खातों के जरिए कथित वित्तीय लेन-देन हुआ है।
ईडी की कार्रवाई में जिन बड़े नामों का जिक्र सामने आया है, वे हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, क्रिकेटर अंकुश हजरा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, अभिनेत्री नेहा शर्मा, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती शामिल हैं।
किसकी कितनी संपत्ति हुई जब्त
ईडी द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई में अलग-अलग हस्तियों की करोड़ों की संपत्तियां अटैच की गई हैं।
-युवराज सिंह – 2.5 करोड़ रुपये
-रॉबिन उथप्पा – 8.26 लाख रुपये
-उर्वशी रौतेला – 2.02 करोड़ रुपये (उनकी मां के नाम पर दर्ज संपत्ति)
-सोनू सूद – 1 करोड़ रुपये
-मिमी चक्रवर्ती – 59 लाख रुपये
-अंकुश हजरा – 47.20 लाख रुपये
-नेहा शर्मा – 1.26 करोड़ रुपये
-ईडी का कहना है कि ये संपत्तियां सट्टेबाजी से जुड़े कथित अवैध पैसों से संबंधित हैं।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने 1xBet मामले में बड़े नामों पर शिकंजा कसा हो। इससे पहले भी जांच एजेंसी ने क्रिकेटर शिखर धवन से जुड़ी 4.55 करोड़ रुपये की संपत्ति, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना से जुड़ी 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
अब तक कितनी संपत्ति हो चुकी है अटैच?
1xBet सट्टेबाजी ऐप से जुड़े इस पूरे मामले में अब तक ईडी द्वारा कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। जांच एजेंसी का साफ संकेत है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई नामचीन हस्तियां ईडी के रडार पर आ सकती हैं।