चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर जन-हितैषी नीतियां लागू कर रही है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत 6175 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिसमें से नवंबर 2025 तक 4683.94 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। वर्तमान में 35.29 लाख से अधिक लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन और अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जो सरकार की मजबूत सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाता है।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। बाल भिक्षावृत्ति और तस्करी रोकने के लिए प्रोजेक्ट जीवनजोत और जीवनजोत 2.0 के तहत सख्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अब तक 766 बच्चों को रेस्क्यू कर शिक्षा और पुनर्वास से जोड़ा गया है। वहीं, वर्ष 2025 में 64 बाल विवाह समय रहते रोके गए हैं और राज्य भर में नियुक्त 2076 बाल विवाह निषेध अधिकारी इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा सेफ स्कूल वाहन नीति के तहत हजारों स्कूली बसों की जांच कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।