अमृतसरः पंजाब में आई बाढ़ के बाद किसानों के घरों और खेतों में भारी संख्या में मिट्टी आ गई थी। जिसके बाद मान सरकार ने “जिसका खेत, उसकी रेत” योजना तैयार की। इस योजना को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि योजना ने किसानों का भाग्य बदल दिया है। उन्होंने कहा कि जिसका खेत, उसकी रेत” योजना को पंजाब में लागू कर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हजारों किसानों को सीधा आर्थिक लाभ पहुंचाया है।
इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों से निकलने वाली रेत की कानूनी खुदाई और बिक्री का अधिकार मिला है, जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की आय हुई है। योजना से न सिर्फ किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि अवैध खनन पर भी बड़ी रोक लगी है।
पंजाब में इस योजना की सफलता से प्रभावित होकर अब हरियाणा के विधायक भी इस मॉडल को अपने राज्य में लागू करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में निवेदन किया गया है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इस योजना को अपनाएं ताकि वहाँ के किसानों को भी इसका सीधा फायदा मिल सके।