ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव पालकवाह में में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दुसरा घायल हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अरुण सपुत्र निवासी गांव कर्मपुर ने बताया कि यह अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल पर कर्मपुर को जा रहा था और ज़ब यह पालकवाह के पास पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल संख्या (एचपी 20 सी-3583)जिस पर दो लोग सवार थे, जब बाइक पालकवाह से हरोली की मुड़ने लगा तो हरोली की तरफ से ट्रैक्टर संख्या (एचपी72 डी -5479) के चालक सुरेन्द्र कुमार निवासी जनकौर ने ट्रैक्टर को गलत दिशा व लापरवाही से चलाते हुए उपरोक्त मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । जिससे मोटर साइकिल पर बैठे हुए अनुज पुत्र त्रिलोक चंद निवासी कर्मपुर टायर के नीचे आ गया व रक्षित पुत्र जसवंत राज निवासी गांव कर्मपुर, पालकवाह को चोटें आई ।
दोनों घायलों को उपचार हेतु CH हरोली भेजा गया, जहां पर डाक्टर ने अनुज को मृत घोषित कर दिया व रक्षित को आगामी उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया है। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।