अमृतसरः जिले के हलका अटारी से विभिन्न गांवों के आम आदमी पार्टी के ब्लाक समिति और जिला परिषद के विजयी सदस्यों सहित अटारी से विधायक ADC जसविंदर सिंह रामदास सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में जसविंदर सिंह रामदास ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी इस जीत को अकाल पुरुष महाराज की कृपा मानती है और इसीलिए वे गुरु रामदास जी के पवित्र स्थान पर नतमस्तक होने आए हैं। उन्होंने बताया कि चुनावी नतीजे कल देर से आए, जिस कारण आज दरबार साहिब में माथा टेकने आना पड़ा।
उन्होंने कहा कि कुल 40 सदस्यों में से आम आदमी पार्टी के 21 सदस्य विजयी हुए हैं, जिनके साथ आज श्री दरबार साहिब में शुक्रिया अदा किया गया। इस जीत को उन्होंने हलका अटारी के लिए बड़ी सफलता बताया। जसविंदर सिंह रामदास ने विरोधी पार्टियों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से कराए गए। नामांकन की शुरुआत से लेकर मतदान और वोटों की गिनती तक हलके में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं और 2027 में भी पंजाब में आप की सरकार बनेगी।
2022 के चुनावों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय पार्टी के पास न तो सरपंच थे और न ही ब्लाक समिति के सदस्य थे, फिर भी सरकार बनी। अब पार्टी के पास सरपंच, ब्लाक समिति और जिला परिषद के सदस्य हैं, जिससे आने वाले समय में और मजबूत सरकार बनेगी। इसके साथ ही अटारी–वाघा अंतरराष्ट्रीय सीमा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व्यापार शुरू नहीं करवा रही, जिसका नुकसान अटारी हलके के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि मान सरकार पंजाब में लगातार नौकरियां दे रही है और विकास कार्य तेजी से करवा रही है।