लुधियानाः शहर के हरगोबिंद नगर इलाके में उस समय हंगामा हो गया जब एक व्यक्ति नाबालिग लड़की को अगवा कर अपने साथ ले जा रहा था। इस दौरान लड़की के पिता ने आरोपी को पकड़ लिया और मोहल्ले के अन्य लोग भी इकट्ठे हो गए जिसके बाद हंगामा हो गया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को हवाले किया और उसकी जांच करने की मांग की।
जानकारी देते युवती के पिता ने बताया कि वह लुधियाना के हरगोबिंद नगर की गली नंबर 4 का निवासी है और दर्जी का काम करता है। उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले वह अपने बच्चे का इलाज करवाने के लिए अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ गया था। इस दौरान घर पर उनकी नाबालिग बेटी जो 8वीं क्लास की छात्रा है और अन्य बच्चे थे। उनके घर के पास एक शादीशुदा व्यक्ति जो मेरठ का है किराए पर रहता है। उक्त व्यक्ति उनकी बेटी को बातों में फंसाकर रात को कहीं ले गया और 4 घंटे बाद घर छोड़ गया। जब उन्हें इस घटना का पता चला तो उन्होंने उक्त व्यक्ति को इसके बारे में पूछा और मोहल्ले वालों ने भी इसका विरोध जताया। बाद में लोगों की सहमति से मामला शांत करवाया गया और उस व्यक्ति को गली से निकालकर कहीं और भेज दिया गया।
वहीं बीती रात वह व्यक्ति लड़की को फिर से बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा तो लड़की के पिता ने उसे पकड़ लिया और गली के लोग भी इकट्ठा हो गए और खूब हंगामा हो गया। लोगों ने व्यक्ति को पकड़कर शिंगार सिनेमा चौकी के कर्मचारियों के हवाले कर दिया।
इलाके के पार्षद सिमरनजीत सिंह सिमू ने बताया कि इस व्यक्ति के पास 5 मोबाइल फोन और एक कार मिली हैं जिसे इसने नाले के पास खड़ा किया हुआ था। इसे कभी कोई काम भी नहीं करते देखा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस व्यक्ति की अच्छी तरह से जांच की जाए और बैग्राउंड चेक किया जाए कि कहीं यह व्यक्ति किसी गैंग से जुड़ा तो नहीं है और यह व्यक्ति बच्चियों को लेजाकर कहीं बेचने का काम तो नहीं करता है, इस बारे में पूरी तरह जांच होनी चाहिए।