गाजीपुरः जिले में गाजीपुर में सम्राट ढाबे पर हैरानजनक मामला सामने आया है। जहां खाना खाने आए ग्राहकों को मरा हुआ चूहा परोसा गया। इसका उस समय पता चला जब खाना खा रहे ग्राहक ने दही चाट की प्लेट को ध्यान से देखा तो उसमें मरा हुआ चूहा दिखाई दिया। जिसके बाद सब ग्राहक हैरान रह गए और खाना खाने वालों के होश उड़ गए। इस घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि यह पूरा मामला वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर स्थित सम्राट ढाबा का है।
सम्राट ढाबे में दही-चाट की प्लेट में निकला म*रा चूहा FSDA ने किया ढाबा सीज#SamratDhaba #FoodSafety #FSDAAction#RestaurantSealed #BreakingNews #EncounterNews pic.twitter.com/N8E2DX2VVH
— Encounter India (@Encounter_India) December 19, 2025
जहां मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कुछ लोग यात्रा के दौरान भोजन करने के लिए सम्राट ढाबा पर रुके थे। ग्राहकों ने खाने के साथ दही का ऑर्डर दिया था। जब वेटर ने दही परोसी तो प्लेट में मरा हुआ चूहा दिखाई दिया। यह देखकर ग्राहकों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत इसका वीडियो बना लिया। पीड़ितों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा दिखाई दे रहा है।
वीडियो के सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। एफएसडीए की टीम मौके पर पहुंची और सम्राट ढाबा की गहन जांच की। जांच के दौरान साफ-सफाई, खाद्य सामग्री के रखरखाव और स्वच्छता मानकों में गंभीर खामियां पाई गईं। कई नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद एफएसडीए ने ढाबे को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खाद्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छता और गुणवत्ता के सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य है। फिलहाल, ढाबे को बंद कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। खाद्य विभाग के संयुक्त निदेशक आरके पांडे की जानकारी के अनुसार, खाने में चूहे के वायरल वीडियो के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि ढाबे में साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल और बर्तनों की गुणवत्ता सहित कई चीजें मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। इसलिए हमने रेस्टोरेंट को सील कर दिया और अगले आदेश तक खाना बनाने व परोसने का काम बंद रहेगा, जब तक कि इन अनियमितताओं को ठीक नहीं कर लिया जाता।