कपूरथलाः पंजाब में घने कोहरे के कहर के कारण सड़क हादसे की घटनाओं में बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं ताजा मामला कपूरथला करतारपुर सड़क पर मिलिट्री कंटीन के पास सड़क हादसे का सामने आया है। जहां धुंध के कारण पराली के ढेर से लदी एक ट्राली हादसाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने बताया कि करतारपुर कपूरथला सड़क पर पराली के ढेर से लदी एक ट्राली पलट गई, जिसकी सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पराली के ढेरों को साइड करवाया और ट्राली को सीधा करवा कर ट्रैफिक को चालू करवा दिया। उल्लेखनीय है कि बीती रात से ही घनी धुंध छाई हुई है, जिसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी बहुत धीमी हो गई है।