जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय मासूम लड़की की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इस घटना को लेकर जालंधर ही नहीं पंजाब भर के लोगों में रोष पाया गया था। वहीं इस घटना को लेकर पास्टर अंकुर नरूला की सोशल मीडिया पर एक वीडियो मसीह समुदाय के व्यक्ति द्वारा 14 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई, जो अब काफी वायरल हो रही है।
13 वर्षीय बच्ची के म-र्डर मामले में पास्टर अंकुर नरूला की वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
NEWS:https://t.co/J3RsaU8K1f#BreakingNews #13YearOldGirlMurder #PastorAnkurNarula #ViralVideo #PunjabCrime #MurderCase pic.twitter.com/gzS0yWBjtA— Encounter India (@Encounter_India) December 19, 2025
हालांकि एनकाउंटर न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिसमें 13 वर्षीय बच्ची और आरोपी की फोटो भी लगी हुई है। वहीं इस वीडियो में पास्टर अंकुर नरूला बिना नाम लेते हुए कह रहे है कि कोई बंदा पाप कर बैठा और उसके धर्म के लोग कह रहे है कि वह आरोपी उनके धर्म का नहीं है। जिसके बाद अंकुर नरूला कह रहे है वह सोच रहे थे काश उस बंदे से उन्हें बात करने का मौका मिले, लेकिन वह उनकी चर्च का बंदा नहीं है। फिर भी वह उसे बताए कि देख एक पापी की इस जगत में कोई हैसियत नहीं है, लेकिन वह उसे कहे कि देख यशु मसीह तेरे पाप माफ करने के लिए क्रूस पर चढ़ा है।
अकुंर नरूला ने कहा कि वह यह नहीं कहते कि तेरे पाप माफ हो गए तो तेरी खत्म कम हो जाएगी। क्योंकि कानून तूझे अपने हिसाब से देखेंगा, लेकिन वह उसे कहते है कि आजा यीशु मसीह के पास, तेरे पाप तो माफ हो। अंकुर नरूला आगे कहते है कि दुनियां तेरी नहीं है, अगर तेरी होती तो इस डाउन टाईम पर तुझे दुदकारती नहीं। इस वीडियो के वायरल होने पर एक बार फिर से नया विवाद छिड़ गया है।