बूंदीः शहर में एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां एक बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। डंपर और बजरी के नीचे दबने से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 भाई और एक भतीजा शामिल है। वहीं, 1 भाई को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है। सभी लोग कोटा में रहने वाली मौसी के पोते के बर्थडे में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी देते थानाधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि टोंक में राज टॉकीज रोड स्थित विवेकानंद स्कूल के पीछे रहने वाले 5 लोग बीती शाम करीब 5:30 बजे क्रेटा गाड़ी में कोटा जा रहे थे। इस दौरान जयपुर-कोटा हाईवे स्थित सिलोर पुलिया पर बजरी से भरा डंपर टायर फटने से कार पर पलट गया, जिसके चलते कार के अंदर बैठे लोग दब गए।
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर आए और बजरी हटाने में जुट गए। क्रेन की मदद से डंपर को हटाया गया। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे 3 भाइयों और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 घायल भाई को बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कोटा रेफर कर दिया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर का आगे का टायर अचानक फट गया। इसके चलते डंपर असंतुलित होकर कार पर पलट गया, जिससे सभी लोग डंपर और बजरी के नीचे दब गए। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। मरने वालों की पहचान फरीउद्दीन (45) पुत्र समीउद्दीन, अजीरूद्दीन (40) पुत्र समीउद्दीन, मोइन्दुद्दीन (62) पुत्र समीउद्दीन और सेफुद्दीन (28) पुत्र बसीउद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।