होशियारपुरः जिले के हाजीपुर से दुखद घटना सामने आई है। जहां कांगड़ा स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता बग्लामुखी मंदिर में माथा टेकने जा रहे हाजीपुर के नौजवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम शर्मा पुत्र राम कुमार के रूप में हुई है। शुभम अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। वह अपने बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा भी था। शुभम की मौत की खबर के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार शुभम शर्मा अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर माता बग्लामुखी के दर्शन के लिए गया था। जब वह हिमाचल के देहरा के पास पहुंचा तो उसकी बाइक के आगे अचानक एक कुत्ता आ जाने के कारण बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में शुभम शर्मा सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गया और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।