होशियारपुरः जिले में दुकान पर बच्चे के साथ शापिंग करने गई एनआरआई महिला के पर्स से पैसे चोरी की घटना सामने आई है। जहां महिला बच्चे के साथ कपड़े की दुकान पर शॉपिंग कर रही थी। इस दौरान वह फोन में व्यस्त थी, तभी उसके पर्स के पास 2 ठग महिलाएं आती है, जिसमें से एक महिला एनआरआई महिला के पर्स से पैसे चोरी कर लेती है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक पिंक कपड़े पहनी महिला और दूसरी रेड कपड़े पहनी महिला दुकान में आती है।
जहां दुकान के काउंटर पर एनआरआई महिला ने पर्स रखा हुआ था और पर्स के पास ही बच्चा बैठ हुआ था। इस दौरान एनआरआई महिला फोन पर व्यस्त होती है और बच्चे को टोपी दिखा रही थी, तभी पिंक रंग के कपड़े पहनी महिला पर्स के पास पहुंचती है और बड़ी चालाकी से एनआरआई महिला के पर्स से पैसे चुरा लेती है। इसी दौरान दूसरी महिला दुकानदार को बातों में उलझाने में व्यस्त हो जाती है। घटना को अंजाम देकर दोनों ठग महिलाए मौके से फरार हो गई।
घटना का उस समय एनआरआई महिला को पता चला जब उसने दुकानदार को पैसे देने के लिए पर्स खोला तो पर्स में देखा पैसे गायब थे। जिसके बाद दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो पता चला कि ग्राहक बनकर आई 2 महिलाएं पर्स से पैसे चोरी करके फरार हो गई। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित एनआरआई महिला ने बताया कि ठग महिलाएं 2 हजार पाउंड और 50 हजार भारतीय करंसी लेकर फरार हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।