मोगाः जिले के लोहारा के खेतों में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 12 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव लोहारा के खेतों में दबी हुई एक महिला की लाश मिली थी। मृतका की पहचान गुलफशा पत्नी आरिफ, निवासी कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई, जो फिलहाल एसआर भट्ठा, लोहारा में रह रही थी। इस मामले में डीएसपी धर्मकोट जसविंदर सिंह की निगरानी में पुलिस, फोरेंसिक टीम, सीआईए मोगा और तकनीकी टीमों द्वारा जांच शुरू की गई।
मृतका के पिता अली मोहम्मद के बयान पर थाना कोट ईसे खां में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा नंबर 276 धारा 103 व 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। डीएसपी जसविंदर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान 17 दिसंबर 2025 को पुलिस ने आरोपी 45 वर्षीय अमरूदीन पुत्र रहमत, निवासी जिला शामली (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी शिव भट्ठा, गांव चुग्घा, जिला मोगा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि हत्या वाले दिन वह अपनी बेटी से मिलने एसआर भट्ठा लोहारा आया था। उसी दिन मृतका का अपने पति से घरेलू विवाद हुआ था। आरोपी ने नशे की हालत में महिला को उत्तर प्रदेश छोड़ने का झांसा दिया और रास्ते में खेतों में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में दबा दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।