अमृतसरः जिले के कंपनी बाग में महात्मा गांधी की प्रतिमा के बाहर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता डॉ. राजकुमार वेरका ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन पूरे देश में सड़क से लेकर संसद तक किया जा रहा है। क्योंकि केंद्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डॉ. वेरका ने कहा कि आज महात्मा गांधी के नाम और विचारों को धीरे-धीरे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल कहा जा सकता है कि गांधीजी के नाम पर चल रही योजनाओं का नाम बदल दिया जाए या नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा कर किसी और की तस्वीर लगा दी जाए, पर देश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर गरीब-विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले स्कॉलरशिप योजना के तहत 90 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकारों द्वारा दिया जाता था।
जिससे गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा मिलती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने यह हिस्सा बदल कर 40 प्रतिशत राज्यों पर डाल दिया, जिसके कारण योजना नाकाम हो गई और करोड़ों बच्चे स्कूलों व कॉलेजों से ड्रॉपआउट हो गए। डॉ. राजकुमार वेरका ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार देश में नफ़रत, जात-पात और भाईचारे को तोड़ने की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी, मजदूरों और गरीबों के हक में खड़ी रहेगी और केंद्र सरकार के खिलाफ यह संघर्ष पूरे देश में जारी रहेगा।