ऊना/सुशील पंडित: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) ऊना ने पीएम केंद्रीय विद्यालय, सलोह में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – AI) के क्षेत्र में उभरते करियर अवसरों पर केंद्रित एक करियर जागरूकता एवं मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में कक्षा IX से XII तक के लगभग 90 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चर्चाओं एवं संवाद में सक्रिय रूप से सहभागिता की।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बढ़ते महत्व के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें तकनीक-प्रधान दुनिया में सूचित शैक्षणिक और करियर निर्णय लेने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था। सत्र के दौरान “कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में सही करियर का चयन” विषय पर एक संवादात्मक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को AI की मूल अवधारणाओं, इसके वास्तविक जीवन में उपयोग और इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों से परिचित कराया गया।
संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने तनाव प्रबंधन, एकाग्रता बनाए रखने, शैक्षणिक दबाव से निपटने और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं व भविष्य के करियर की तैयारी के दौरान लक्ष्य निर्धारण से संबंधित कई प्रश्न पूछे। सत्र की संसाधन व्यक्ति डॉ. निश्ता हुड्डा, स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग, आईआईआईटी ऊना ने समय प्रबंधन, आत्म-अनुशासन, निरंतर सीखने और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल देते हुए इन प्रश्नों का समाधान किया। उन्होंने योग, ध्यान, माइंडफुलनेस, नियमित शारीरिक गतिविधि और संतुलित दिनचर्या को तनाव प्रबंधन और एकाग्रता बढ़ाने के प्रभावी उपायों के रूप में रेखांकित किया। सत्र में आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान कौशल और अनुकूलन क्षमता के विकास पर भी जोर दिया गया, जिन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और संबंधित क्षेत्रों में सफलता के लिए आवश्यक माना जाता है। विद्यार्थियों को अपनी रुचियों और क्षमताओं की शीघ्र पहचान कर उन्हें उपयुक्त करियर मार्ग से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
यह पहल उन्नत भारत अभियान, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से विद्यार्थियों में समग्र विकास और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
पूरे सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई और AI से जुड़े करियर विकल्पों तथा एकाग्रता और प्रेरणा बनाए रखने की रणनीतियों को समझने में गहरी रुचि व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में हुआ, जिसने करियर जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य और सूचित निर्णय-निर्माण को समग्र शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण स्तंभों के रूप में बढ़ावा देने के प्रति आईआईआईटी ऊना की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया।