ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के अंतर्गत आते गांव झलेडा में पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त टिप्पर का चालान काटा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घालूवाल रोड़ झलेड़ा में सडक के किनारे एक टिप्पर संख्या (एचपी 72 डी-2015) खड़ा था,जिसमें
माइनिंग मैटिरियल बजरा लोढ़ था । जिसका चालक शिव शांति पुत्र प्रकाश चन्द निवासी जनकौर कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका । ड्राइवर के मुताबिक टिप्पर जगदम्बे स्टोन क्रेशर रविन्द्र कुमार निवासी गांव घालूवाल के नाम पंजीकृत होना पाया गया। वहीं पुलिस ने वाहन मालिक का अपने वाहन को अवैध माईनिंग गतिविधियों में लगाना व ड्राईवर शिव शांति का अवैध तरीके से माइनिंग मैटिरियल बजरा चोरी करके ले जाने पर दोनों के खिलाफ वीएनएस व 21 माइनस और मिनरल्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।