जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना 2 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किय है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नछत्तर सिंह निवासी तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामन आया है कि आरोपी जल्द अमीर बनने की चाह में नशा तस्करी की राह पर चल पड़ा था।

मामले की जानकारी के अनुसार थाना 2 के जांच अधिकारी एएसआई गुरमेल सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के सहित नाकेबंदी के दौरान दुर्गा कालोनी के पास मौजूद थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए नछत्तर सिंह को रोककर तलाशी ली।
तालशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएंगी कि वह यह चूरा पोस्त कहां से लेकर आया था ताकि चूरा पोस्त की सप्लाई मुहैया करवाने वालों को केस में नामजद किया जा सके।