मोहालीः गोगामेड़ी पर माथा टेकने जा रही एक बुजुर्ग महिला के साथ झपटमारी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बुजुर्ग महिला किसी अन्य महिला के साथ जा रही थी और उसकी गोद में उसका पोता लेटा हुआ था। इसी दौरान पीछे से आए एक युवक ने अचानक झपट्टा मारते हुए महिला के कानों से बालियां छीन ली और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद महिलाएं घबराकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं, लेकिन तब तक झपटमार फरार हो चुका था। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 2 महिलाएं सड़क पर पैदल जा रही हैं, जिनमें से एक महिला बच्चे को गोद में उठाए हुए है। इसी बीच पीछे से एक युवक आता है, महिला के कानों से बालियां उतारता है और उसी दिशा में तेजी से भाग जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।