महोबाः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में हैरानजनक मामला सामने आया है। जहां कैशियर पर नोट गायब करने का आरोप लगा है। आरोप हैकि नोट गायब करने साथ उसने युवक को धमकी भी दी। मिली जानकारी के अनुसार बैंक में कैश गिनते समय कैशियर मोहित खरे पर 100-100 के 10 नोट गायब करने का आरोप लगा है। घटना बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गई। सूत्रों के अनुसार, कैशियर ने एक हजार रुपये कम होने का हवाला देते हुए जमा करने आए युवक को धमकाया। पीड़ित ने अजनर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
सीसीटीवी मे देखा जा सकता है कि डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में कैशियर ने कैश गिनते समय नोट गायब कर दिये। पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। मामला अजनर थाना क्षेत्र के हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक का बताया गया है। इस घटना के बाद कैशियर को सस्पेंड कर दिया गया है और टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।