रायपुरः मारवाड़ उपखंड के झूठा गांव में एक महिला द्वारा अपने 5 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। घटना में 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला सहित 3 बच्चे गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के झूठा गांव में महिला ने आज सुबह करीब 10 बजे अपने 5 बच्चों के साथ कुएं में अचानक छलांग लगा दी। इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला और 3 बच्चों को कुएं से बाहर निकाला और तत्काल नजदीकी रायपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं, कुएं से निकाले गए 2 अन्य बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल महिला द्वारा यह कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।