बिजनेसः भारतीय शेयर बाजार में वीरवार एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले। पिछले कई दिनों से जारी गिरावट बाजार में रुकने का नाम नहीं ले रही है। Meesho का शेयर आज फोकस में है क्योंकि कल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के स्टॉक में कल 20 प्रतिशत के इजाफे के साथ अपर सर्किट लग गया था। निफ्टी 50 31 अंक या 0.12% गिरकर 25,788 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 100 अंक या 0.12% गिरकर 84,459 पर खुला। बैंक निफ्टी 106 अंक या 0.18% गिरकर 58,820 पर खुला। हालांकि, छोटे और मिडकैप शेयर लाल निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 77 अंक या 0.13% गिरकर 59,312 पर खुला।
जल्दी लाभ पाने वाले और पिछड़ने वाले
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और श्रीराम फाइनेंस शामिल थे। दूसरी ओर निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, बजाज ऑटो, एमएंडएम और आयशर मोटर्स शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में प्रमुख मूवर्स रहे शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, श्रीराम फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।