जालंधर (ens) : भगवान वाल्मीकि चौक के पास स्थित Prakash Jeweller के सुनियारे और महिला पुलिस कर्मी में विवाद होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सोने की चैन को लेकर महिला पुलिस कर्मी और सुनियारे के बीच फ़ोन पर बहसबाजी हुई थी। जिसके बाद आज महिला पुलिस कर्मी थाना 4 की पुलिस के साथ दुकान पर पहुंची।
मौके पर पहुंचे ASI Heera Lal ने बताया कि महिला पुलिस कर्मी ने अपनी सोने की चैन इस दुकान पर धुलने के लिए दी थी। जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी, लेकिन अब इस झगड़े को खत्म करवा दिया गया है। वहीं महिला पुलिस कर्मी ने कहा कि दुकानदार ने अपनी गलती की माफी मांग ली है और सोना पूरा करके दे दिया है। इस मामले में Prakash Jeweller के सुनियारे ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी।