जिला परिषद के नतीजों में आप और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
जालंधर, ENS: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति में आप पार्टी भारी सीटों से आगे चल रही है। आप पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि जिला परिषद में 85 प्रतिशत आप पार्टी जीत हासिल कर चुकी है, जबकि 113 सीटों पर लीड पर चल रही है। वहीं ब्लॉक समिति चुनावों में से 68 प्रतिशत जीत हासिल करने के साथ-साथ 217 सीटों पर लीड पर चल रही है।
वहीं जालंधर में जिला परिषद की 21 सीटों में आप और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दरअसल, आप पार्टी और कांग्रेस दोनों 8-8 सीटों में आगे चल रही है, वहीं बसपा 4 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिरोमणि अकाली दल एक सीट से आगे चल रही है। दूसरी ओर पंचायत समिति चुनावों की 188 जोन में से 40 सीटों पर आप पार्टी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर, शिरोमणि अकाली दल 20 सीटों पर, बसपा 14 सीटों पर भाजपा 2 सीटों पर और अन्य 12 सीटों पर आगे चल रहे है।
आप पार्टी के प्रधान ने आज पंजाब में जारी हो रहे नतीजों को लेकर चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने पंजाब के लोगों को चुनावी नतीजों को लेकर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जारी नतीजों में एक तरफा आप पार्टी जीत हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि पौने 4 सालों में आप पार्टी के विकास कार्यों पर लोगों ने फिर से मोहर लगा दी है। वहीं उन्होंने सभी जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी है। अमन अरोड़ा ने कहा कि अब तक जारी हुए रुझानों के अनुसार शायद ही पिछले 10 सालों में किसी पार्टी ने इतना भारी बहुमत हासिल किया हो।