एक आरोपी की मौत, 2 आरोपी सहित 2 पुलिस कर्मी घायल
मोहालीः गांव सोहाना के सेक्टर-82 के मैदान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कबड्डी कप में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचोरिया की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरे आरोपी लालड़ू हाईवे के पास बनी खंडर इमारत में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी की भी पहचान कर ली है। एसएसपी ने बताया कि बीते दिन आरोपी एशदीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
एशदीप सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका फोन के साथ साथी के साथ संपर्क नहीं हो रहा था। जिसके बाद उसने इस आरोपी को समय दिया था और उसे यहां से पिकअप करवाकर अलग जगह लेकर जाना था। इस मामले की सूचना मिलने पर एजीटीएफ और मोहाली पुलिस से डीएसपी बिक्रम बराड़ ने आरोपी का पीछा किया। जहां आरोपी फायर करते हुए इमारत मे छिप गए।
इस दौरान 2 पुलिस कर्मियों को गोली लगी है, जिसमें एक पुलिस कर्मी के घुटने पर गोली लगी है। इस मुठभेड़ में एक आरोपी मारा गया है और 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कबड्डडी प्रमोटर की रेकी करने वाले आरोपियों की भी पहचान हो गई है। इस घटना में जग्गू भगवानपुरिया कनेक्शन सामने आया है। नौशेहरा पन्नुआं निवासी हरपिंदर उर्फ मिड्डू पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। इस मामले में सामने आया है कि एशदीप सिंह इस घटना का मास्टरमाइंड है और इसी ने घटना को प्लान किया था और वह रशिया में रह रहा था।
वह 25 नवंबर को भारत आया था और अब विदेश भागने की फिराक था। आरोपी ने 14 तारीख को दिल्ली एयरपोर्ट से जाने के लिए टिकट बुक की थी और उसने 16 को विदेश जाना था, लेकिन उससे पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पहले कई घटनाओं में वाटेंड है। इसी के साथ जोधा इटली का रहने वाला और गुरलाल यूएसए का रहने वाला है, यह दोनों डॉनी बल के साथी है। वहीं एशदीप डॉनी बल के साथ सीधा टच में है। आरोपी से पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।