नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम को अपना महान मित्र बताया है। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका के लिए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है। यह जानकारी भारत में अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की। भारत में अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में शामिल है। यह एक अद्भूत देश है और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है। हमें पीएम मोदी के तौर पर एक महान मित्र मिला है।
ट्रंप और पीएम मोदी में हुई थी बात
पिछले हफ्ते ही राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच में फोन पर बात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को गति देने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। यह बातचीत ऐसे समय में हुई जब भारत और अमेरिका के वार्ताकार प्रस्तावित दविपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर दो दिन की बात पूरी कर चुके थे। इस प्रस्तावित व्यापार समझौते से भारत को ट्रंप प्रशासन के द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50 प्रतिशत तक के भारी-भरकम टैरिफ से राहत मिलेगी। अगस्त में अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढा़कर 50% कर दिया था। इसमें रुसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर 25% एक्स्ट्रा शुल्क भी शामिल था।
दोनों देशों के रिश्ते हुए थे खराब
अगस्त में टैरिफ बढ़ाने के बाद ही दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए थे। अमेरिकी अधिकारियों की ओर से भारत की लगातार आलोचना ने भी संबंधों पर काफी असर डाला था। अब हाल के हफ्तों में दोनों देशों ने अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश की है। अधिकारियों के अनुसार, फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीति साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा भी की।
दोनों में हुई सहमति
सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण तकनीक, एनर्जी, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में साथ देने पर भी विचार-विमर्श किया है। इसके साथ ही साझा चुनौतियों ने निपटने और सामान हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई है। दोनों ने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग निरंतर मजबूत होने पर संतोष भी व्यक्त किया है।