नई दिल्ली: वर्ल्ड फुटबॉल लेजेंड लियोनेल मेसी गॉट इंडिया टूर के अंतर्गत भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों की सैर की। कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली घूमने के बाद वह अनंत अंबानी के द्वारा बनाए गए वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, वनतारा में पहुंचे थे। मेसी अपने इंटर मियामी टीम के साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ वनतारा में पहुंचे। वनतारा में उनका स्वागत आरती उतारकर किया गया। भारतीय परंपरा के अनुसार, मेसी का स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और भगवान का आशीर्वाद लिया।

पूजा में शामिल हुए मेसी
मेसी ने इस दौरान अम्बे माता, भगवान गणेश, पवनपुत्र हनुमान और शिव अभिषेक में भी हिस्सा लिया। उन्होंने विश्व शांति और एकता की कामना की। तीनों खिलाड़ियों का स्वागत इस दौरान पारंपरिक लोक संगीत, फूलों की बारिश और भव्य आरती के साथ हुआ। ऐसे स्वागत से मेसी बहुत खुश हुए। इसके बाद उन्होंने वनतारा का दौरा किया।

वनतारा में इन चीजों को देखने पहुंचे मेसी
बिग कैट केयर सेंटर में शेर, तेंदुए और बाघों को बहुत पास से देखा। जिस तरह के प्राकृतिक माहौल में जानवरों की देखभाल की जा रही है यह देखकर मेसी बहुत ही एक्साइटेड नजर आए। वनतारा के प्राकृतिक माहौल में सभी जानवरों की अच्छी से देखभाल की जा रही है। मेसी बाघ से मिलकर काफी एक्साइटेड भी नजर आए।

वाइल्डलाइफ अस्पताल का किया दौरा
इसके अलावा मेसी ने हर्बिवोर केयर सेंटर, रेप्टाइल केयर सेंटर और मल्टी स्पेशलिटी वाइल्डलाइफ अस्पताल का दौरा भी किया जहां पर उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के साथ वैज्ञानिक तरीकों के साथ जानवरों का इलाज किया जाता है। इसके बाद उन्होंने ओकापी गैंडे, जिराफ और हाथियों को खाना खिलाया।

वनतारा के फोस्टर केयर सेंटर में मेसी ने अनाथ और कमजोर वन्यजीवों के पुनर्वास की कहानियां भी सुनी। इस दौरान अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने एक शेर के बच्चे का नाम लियोनेल रखा। इस दौरे में खास पल उस समय था जब मेसी ने एलीफेंट केयर सेंटर में बचाए गए हाथी के बच्चे के साथ फुटबॉल खेला।
View this post on Instagram