मोहालीः गांव सोहाना के सेक्टर-82 के मैदान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कबड्डी कप में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर 30 वर्षीय कंवर दिग्विजय उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं इस मामले में लालड़ू हाईवे के पास बने खंडर में एजीटीएफ और मोहाली पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। वहीं इस घटना में 2 पुलिस कर्मी घायल हुए है। इस घटना में तरनतारन का नौशेहरा पन्नुआं निवासी हरपिंदर उर्फ मिड्डू पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल मिड्डू को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।
आरोपी का पीछा करने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए और उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार आरोपी कई जघन्य अपराधों में शामिल है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है। आगे की जांच जारी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कबड्डी प्रमोटर की हत्या के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए थे।
जिसके बाद वह कुछ दूरी पर बाइक को छोड़कर कार में सवार होकर फरार हो गए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस घटना में मास्टर माइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। तरनतारन के रहने वाले आरोपी इशविंदर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर जल्द पुलिस अधिकारी बड़ा खुलासा कर सकते है।