ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत आते सतरूखा गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार जा टकराया जिस से बाइक चालक घायल हो गया जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बलजीत सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी मनब्बरपुर सैद तहसील नगीना जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी गांव सतरूखा ,बंगाणा ने अपने बताया कि यह ट्रैक्टर संख्या (एचपी 78-8395) पर बतौर ड्राईवर कार्यरत है ।
बीती शाम यह ट्रैक्टर में तेल डलवाने बंगाणा पम्प पर जा रहा था तो समय करीब 7.00 बजे शाम यह सतरूखा बिजली दफतर से थोडा पीछे सड़क के किनारे ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा करके अपनी बहन के घर पानी पीने चला गया तथा पीछे से एक दम एक बाइक संख्या एचपी (78 ए-5070 ) के चालक दीक्षित पटयाल पुत्र विजय पटयाल निवासी गांव हटली ने अपने मोटर साईकल को तेज रफतार से चलाते हुए आया, जिसने इसके खडे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जोर से टक्कर मार दी जिस कारण मोटर साईकल चालक मोटर साईकल सहित सडक पर गिर गया ।
जिसे इसने स्थानीय लोगों की मदद से CH बंगाणा भेजा जिसे बाद में आगामी उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक चालक दीक्षित पटयाल के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।