मोहालीः गांव सोहाना के सेक्टर-82 के मैदान में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वैदवान स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कबड्डी कप में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचोरिया की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालड़ू हाईवे पर खंडर जगह को घेर लिया है। दरअसल, एजीटीएफ की टीम और डीएसपी बिक्रम बराड़ सहित मोहाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी।
जहां 2 आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक आरोपी का एनकाउंटर हो गया है। सूत्रों के अनुसार एक शूटर के मारे जाने की खबर है, वहीं घटना में 2 पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। हालांकि आरोपी के मरने को लेकर पुलिस ने अधिकारी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉनी बल का साथी है और गोपी घनश्यामपुरिया का खास गुर्गा डॉनी बल है। सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपी शूटर मक्खन और उसके साथी का पीछा करते हुए इस खंडर इलाके में पहुंची है। जहां पुलिस ने खंडर इमारत को घेर लिया है। पुलिस की ओर से मुठभेड़ जारी है।
अभी कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इस इमारत को पुलिस ने सील कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद की है। वहीं घटना स्थल पर एबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। वहीं जांच में सामने आया है कि कबड्डी प्रमोटर की हत्या के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए थे, जिसके बाद वह कुछ दूरी पर बाइक को छोड़कर कार में सवार होकर फरार हो गए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस घटना में मास्टर माइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। तरनतारन के रहने वाले आरोपी इशविंदर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर जल्द पुलिस अधिकारी बड़ा खुलासा कर सकते है।