अमृतसरः पुलिस कमिश्नरेट के तहत थाना सदर क्षेत्र में आज पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस और बदमाश में अमृतसर-वेरका बाईपास पर मुठभेड़ हुई। दरअसल, पुलिस को आरोपी की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए टीम ने कार्रवाई की। वेरका बाईपास पर पुलिस आरोपी को घेरने में कामयाब रही।
इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह जख्मी हो गया। बदमाश को पुलिस ने काबू करके उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी एक कारोबारी से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था और विदेश में बैठे गैंगस्टरों के नाम पर उसे डरा-धमकाकर धमकियां दे रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद रंगदारी नेटवर्क और गैंगस्टरों से उसके संबंधों को लेकर अहम खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल मामले से जुड़े सभी तथ्यों को जुटाया जा रहा है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।