कोरबाः शहर के दर्री मुख्य मार्ग पर बदमाशों द्वारा एक व्यापारी की कार को पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले बीती रात 3 बदमाश लड़कों ने गाली गलौज किया फिर बाद में कार में पेट्रोल डालकर माचिस लगाकर आग लगा दी। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया है।
जानकारी मुताबिक, घटना को आशीष अग्रवाल की दुकान में पहले काम करने वाले युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया है। दुकान संचालक के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आशीष के घर के बाहर खड़ी कार को आरोपियों ने आग लगा दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बताया गया कि दर्री मुख्य मार्ग पर आशीष अग्रवाल का थोक राशन का दुकान है। 16 दिसंबर को दुकान बंद होने के कारण उन्होंने अपनी कार दुकान के बाहर खड़ी की थी। देर रात तीन युवक पैदल आए, उनमें से एक ने डिब्बे से पेट्रोल निकालकर कार पर छिड़का और माचिस से आग लगाकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।