जालंधर, ENS: गाजी गुल्ला के पास बने अंडर ब्रिज के सामने पेट्रोल पंप पर नगर निगम के कर्मी पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे। कर्मियों का कहना है कि उन्हें आदेश दिए गए और इस पंप पर पेट्रोल डालने के लिए कहा गया, लेकिन जब कर्मी वहां पर गाड़ियां लेकर पहुंचे तो उनका कहना है कि पंप की ओर से अब गाड़ियों में पेट्रोल नहीं डाला जा रहा है। जिसके बाद कर्मियों ने गाड़ियां बाहर खड़ी कर दी है। वहीं अंडर ब्रिज के बाहर भारी संख्या में जाम लग गया है। जिसको लेकर राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले को लेकर कई मीटर दूर तक ट्रैफिक की समस्या को लेकर लोग परेशान हो रहे है। वहीं नगर निगम की गाड़ियां पेट्रोल पंप भी लगाई गई है। मामले की जानकारी देते हुए पंप के मैनेजर ने बताया कि नगर निगम का कोई सीनियर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, उनके आने पर ही नगर निगम की गाड़ियों में पेट्रोल डाला जाएगा। पेट्रोल पंप संचालक निशान मित्तल के मैनेजर संजीव का कहना है कि अभी तक गाड़ियों में पेट्रोल डालने को लेकर किसी भी कर्मी द्वारा पर्ची नहीं दी गई और ना ही कोई कर्मी इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार है।
मैनेजर ने माना कि वाहनों के आने से भारी संख्या में जाम लग गया है। वहीं नगर निगम कर्मी ने कहा कि पहले नगर निगम की गाड़ियों में पलटे वाले पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल डाला जाता था। जिसके बाद आज मेयर विनीत धीर और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर सभी भारत पेट्रोलियम के पंप पर पहुंचे और वहां पंप के कर्मियों ने कहा कि अभी उन्हें गाड़ियों में पेट्रोल डालने को लेकर कोई ई-मेल नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि इस पंप पर जगह कम होने के कारण भारी संख्या में जाम लग गया है। लोगों ने बताया कि अगर गाड़ियों में पेट्रोल नहीं भी डाला तब भी गाड़ियों को वापिस ले जाने के लिए एक घंटे से अधिक का समय लग जाएगा। ऐसे में लोगों काफी परेशान हो रहे है। हैरानी की बात यह है कि भारी संख्या में जाम लगने के बावजूद कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद नहीं है।