अमृतसरः आज पूरे पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों को लेकर रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। इसी के साथ कई उम्मीदवारों को विजेता भी घोषित कर दिया गया है। वहीं मजीठा के वडाला जोन से आम आदमी पार्टी की जीत हुई जिसके बाद काउंटिंग हॉल के बाहर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। वडाला जोन में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरबीर सिंह ने ब्लॉक समिति में जीत हासिल की है। जीत की खबर मिलते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काउंटिंग हॉल के बाहर ढोल बजाकर और नारे लगाकर जश्न मनाया।
इस मौके पर जीते हुए उम्मीदवार गुरबीर सिंह ने कहा कि वडाला जोन के लोगों ने मजीठा चुनाव क्षेत्र में दलबीर गिल के किए गए विकास कार्यों और पंजाब के मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जताया है।
इसी के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलजिंदर सिंह ने भी मजीठा चुनाव क्षेत्र के वडाला जोन 2 से ब्लॉक समिति मेंबर का चुनाव 245 वोटों के अंतर से जीत लिया है। नतीजे घोषित होते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और जगह-जगह जश्न मनाया गया। इस मौके पर जीतने वाले उम्मीदवार बलजिंदर सिंह ने कहा कि वडाला जोन 2 के लोगों ने मजीठा चुनाव क्षेत्र में मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को पूरा समर्थन दिया है और अब विकास की लहर इलाके में दौड़ेगी।