जालंधर, ENS: जालंधर: जिला परिषद और ब्लॉक समिति के रविवार को हुए चुनावों की वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। वहीं चुनावों के नतीजे भी आने शुरू हो गए है। आज लोहिया में आधे घंटे की देरी से वोटों की गिनती शुरू हुई। वहीं दोआबा कॉलेज में बने सेंटर में वोटों की गिनती को लेकर एसडीएम रणदीप सिंह गिल ने बताया कि दोआबा कॉलेज जालंधर-1 में बने पूर्वी ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव की काउंटिंग हो रही है। यहां पर 3 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, जोकि शांतमयी ढंग से की गई।
उन्होंने कहा कि जल्द अगले 10 राउंड की काउंटिंग 3 से 4 घंटे में पूरी हो जाएगी। वहीं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों को लेकर कहा कि आज सुबह से ही स्टाफ और उम्मीदवार को वोटिंग सेंटर में आने को लेकर हिदायतें जारी कर दी गई थी। ऐसे में पहले से स्टाफ की ओर से फार्म तैयार कर लिए गए थे। आज काउटिंग एजेंट, उम्मदीवार और स्टाफ के मेंबर को कार्ड दिखाकर ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है।