नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार एक्शन मोड में आ गई है। ऐसे में सरकार ने 2 बड़े फैसले लिए हैं। दिल्ली का ओवरआल AQI 328 रिकॉर्ड किया गया, जो अभी भी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। सरकार ने दिल्ली में निर्माण कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिसके मुताबिक बिल्डिंग बनाने वाले मजदूरों को 16 दिन के लिए 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ये भी सुनिश्चित करेगी कि उन्हें किसी तरह का आर्थिक नुकसान ना हो। सभी वैरिफाइड मजदूरों के खाते में डायरेक्ट पैसे भेजे जाएंगे।
प्रदूषण की वजह से दिल्ली के सभी सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों में 50% कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए सरकार ने छूट दी है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण ग्रैप-4 लागू है। दिल्ली में लेबर डिपार्टमेंट ने कहा कि 18 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी में ऑफिसों और बिजनेस संस्थानों में सिर्फ 50 प्रतिशत अटेंडेंस की इजाजत होगी, जबकि बाकी स्टाफ घर से काम करेगा। ऑफिसों को फ्लेक्सिबल वर्किंग आवर्स शुरू करने के लिए भी कहा गया है। जेल, स्वास्थ्य सेवाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बिजली और अन्य जरूरी डिपार्टमेंट सहित आवश्यक सेवाओं को इन पाबंदियों से छूट दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह स्मॉग की मोटी परत छाई रही। इंडिया गेट,आनंद विहार , IGI एयरपोर्ट और ITO इलाके में धुंध छाया रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इन इलाकों में AQI 340-360 के बीच दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 30 केंद्रों ने एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया। इनमें बवाना में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही जहां एक्यूआई 376 दर्ज किया गया। सुबह के शुरुआती घंटों में दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध और कोहरे की चादर छाई रही जिससे दृश्यता प्रभावित हुई। जिसमें सरकार के लेबर डिपार्टमेंट ने अहम फैसला लिया है।