Loading...
- Advertisement -
HomePunjabAmritsarPunjab Election Results Live: इस जिलों में जीते ये उम्मीदवार, जीत के...

Punjab Election Results Live: इस जिलों में जीते ये उम्मीदवार, जीत के बाद आप उम्मीदवार का आया बयान, देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अमृतसरः पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समीति चुनावों को लेकर आज सुबह से मतगणना जारी है। वहीं मजीठा से आप पार्टी के उम्मीदवार यादविदंर सिंह ब्लॉक समिति मेंबर 407 वोटों से जीते। मामले की जानकारी देते हुए आप पार्टी के कार्यकर्ता ने कहा कि पहले रूझानों में 407 वोटों से आप पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। हालांकि यह इलाका शिरोमणि अकाली दल का गढ़ माना जा रहा था, जहां 40 साल के बाद जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि 5 गांवों में पहले से आप पार्टी को वोट देने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।

इसका मुख्य कारण है कि पावन 328 गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपों के रोष में दर्ज हुई एफआईआर के विरोध में आप पार्टी की ओर लोगों में रुझान देखा गया। वहीं हलके में विकास को लेकर कहा कि गांवों में यादविंदर की ओर से एक फोन पर काम करवा रहे है। उन्होंने कहा कि 2027 में भी आप पार्टी पंजाब में वापसी करेंगी। वहीं आप पार्टी में जीत हासिल करने के बाद उम्मीदवार यादविंदर ने कहा कि उन्होंने 407 वोटों में जीत हासिल की है।

इस चुनाव में अकाली दल के गढ़ में विजय हासिल की है। दूसरे नंबर अकाली दल के उम्मीदवार मैदान में गुरमीत सिंह चुनाव लड़ रहे थे। वहीं जगदेव खुर्द जोन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रणजीत सिंह ने ब्लॉक समिति अजनाला से 426 वोटों से चुनाव जीते। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार को बलराज सिंह को चुनावों में मात दी है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जगदीश दविंदर कौर ने अजनाला विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक समिति जोन महिमद मंदरावाला से 165 वोटों से चुनाव जीता।

वहीं मजीठा विधानसभा क्षेत्र के वडाला जोन 2 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलजिंदर सिंह ने ब्लॉक समिति सदस्य का चुनाव 245 वोटों से जीत हासिल की। जैसे ही नतीजे घोषित हुए, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और जगह-जगह जश्न मनाया गया।

-मोगाः ब्लॉक समीति चुनाव में कांग्रेस की पवनदीप कौर 157 वोटों से विजयी। वहीं शिरोमणि अकाली दल के गुरदर्शन सिंह ढिल्लों (काहन सिंह वाला) ने दौलतपुरा जोन से आप उम्मीदवार अंगरेज सिंह सामरा को 34 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। कोटईसे खां से आप उम्मीदवार रणजीत कौर, नवदीप सिंह, सतनाम सिंह, दविंदर सिंह गिल, निर्मल सिंह ने जीत हासिल की। इसी के साथ कांग्रेस उम्मीदवार सुरजीत सिंह, पलविंदर कौर संधू, रणजीत सिंह ने जीत हासिल की। वहीं बाघापुराना से भी शिरोमणि अकाली दल ने बढ़त बनाई और आप दूसरे नंबर पर रही।

पवनदीप कौर ने चोटीयां कलां से 158 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की मोगा हलका इंचार्ज मालविका सूद ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और पार्टी की नीतियों का परिणाम है। वहीं शिरोमणि अकाली दल के गुरदर्शन सिंह ढिल्लों (काहन सिंह वाला) ने दौलतपुरा जोन से ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार अंगरेज सिंह सामरा को 34 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।

गांव सलीना से आम आदमी पार्टी के सुरिंदर सिंह ने 386 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। इस जीत के साथ सुरिंदर सिंह ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और पार्टी की नीतियों का परिणाम है।

-फतेहगढ़ साहिबः आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रतन लाल ने अमलोह निर्वाचन क्षेत्र के ब्लॉक समिति जोन दढेरी से 1201 वोट प्राप्त करके जीत हासिल की।

-फाजिल्काः आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह ने फाजिल्का जोन नंबर 1 के सलेम शाह गांव से जीत हासिल की है। जोगिंदर सिंह को 503 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार 437 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि भाजपा उम्मीदवार 445 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस सीट के लिए कुल 1919 वोट डाले गए।

-श्री चमकौर साहिबः जेएनवी संधू में ब्लॉक समिति श्री चमकौर साहिब के 15 जोन की मतगणना में पहला परिणाम झल्लियां कलां से आया है, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार विजयी हुए।

-होशियारपुरः ब्लॉक समिति आदमवाल से आप की राजवीर कौर ने जीत हासिल की।

-लुधियाना: स्थानीय ननकाणा साहिब पब्लिक स्कूल गिल-रोड पर स्थित ब्लॉक डेहलो के अंतर्गत आने वाली जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की गिनती के पहले राउंड के दौरान जोन आलमगीर से कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक समिति उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्ना ब्लॉक समिति सदस्य पंचायत ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरजीत सिंह चन्ना को 103 वोटों के अंतर से हराकर विजयी घोषित किया। कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्ना को 1132 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी पक्ष के उम्मीदवार गुरजीत सिंह दुलेअ को 1035 वोट प्राप्त हुए। इसी तरह ब्लॉक डेहलो की जोन कालेख से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शिंदर सिंह ने 118 वोटों के अंतर से विरोधी उम्मीदवार को हराया। इस दौरान कांग्रेस को 686 वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इकबाल सिंह को 568 वोट प्राप्त हुए।

-सहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक समिति काका जोन से कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरजीत सिंह को हराकर जीत हासिल की।

-ममदोटः आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार ओम प्रकाश ने मामदोट ब्लॉक के लक्खा सिंह वाला हिथाड़ ब्लॉक से 999 वोट हासिल करके जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह को 286 वोटों से हराया।

-जंडियाला गुरुः ब्लॉक समिति के जोन मेहता के नतीजों में आम आदमी पार्टी की राजविंदर कौर को 14 वोटों के अंतर से विजेता घोषित किया गया। इस चुनावों में राजविंदर कौर को कुल 779 वोट मिले, कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप कौर को 765 वोट, शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरजिंदर कौर को 373 वोट, भाजपा की रानी को 60 वोट और नोटा को 9 वोट मिले।

-फिरोजपुरः ब्लॉक समिति जीरा जोन नंबर 5 से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page