माहिलपुरः होशियारपुर में शहर के फगवाड़ा रोड पर सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार में गन प्वाइंट पर लूट की घटना सामने आई है। जहां 3 नकाबपोश युवक पिस्तौल दिखाकर न्यू सोढी मनी चेंजर की दुकान से मात्र 52 सेकंड में 4.50 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि लुटेरों द्वारा मात्र 52 सैकेंड में घटना को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर दुकानदारों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
Gu*n Point पर मनी चेंजर की दुकान से मात्र 52 सेकंड में 4.50 लाख लूटकर लुटेरे फरार, देखें वीडियो
NEWS:https://t.co/nIkMCylX09#GunPointRobbery #MoneyChangerLoot #4_50LakhLooted #RobberyVideo #LootAtGunpoint #CrimeNews #ViralFootage #PoliceInvestigation pic.twitter.com/RSvinOSGip— Encounter India (@Encounter_India) December 17, 2025
घटना की सूचना मिलने पर माहिलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। न्यू सोढी मनी चेंजर के मालिक विजय कुमार ने बताया कि शाम 7:20 बजे वह दुकान पर बैठे थे। इस दौरान बाइक पर 3 नकाबपोश युवक दुकान के सामने आकर रुके। इनमें 2 युवक दुकान के भीतर आ गए और एक ने पिस्तौल निकालकर उनसे पैसे मांगने शुरू कर दिए। जब उन्होंने विरोध किया तो युवक ने उनको खींचकर कुर्सी से गिरा दिया और पिस्तौल तान दी।
उसके दूसरे साथी ने उनकी तिजौरी से साढ़े 4 लाख रुपए निकाल लिए। वहीं तीसरा लुटेरा बाहर पहले से बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों लुटेरे मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर दुकानदारों और राहगीरों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब हो गए।
वहीं दुकानदारों के अध्यक्ष नरेश कुमार लवली ने कहा कि माहिलपुर के दुकानदारों को हर दिन फिरौती की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन खुफिया विभाग और प्रशासन गहरी केंद में सोया हुआ है। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि जब तक लुटेरे नाहीं मिल जाते, तब तक मार्केट की दुकानें बंद रहेंगी। इस बारे में थाना प्रमुख मदन सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि पिस्तौल तानकर लूट हुई है, वे मौके पर पहुंचे और लुटेरों का पीछा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और जल्द लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।