बिजनेसः कई दिनों की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में एक बार फिर हरियाली देखी गई। आज धीमी गति से ऊपर की ओर ट्रेड की शुरुआत हुई। शेयर बाजार में निवेशकों का रुझान सकारात्मक नजर आया। BSE Sensex और NSE Nifty बुधवार के कारोबारी सत्र को सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.23 अंक चढ़कर 84,881.09 पर; निफ्टी 64.8 अंक ऊपर 25,924.90 पर खुला। बैंक निफ्टी सपाट होकर 59,035 पर खुला। हालांकि, छोटे और मिडकैप शेयर लाल निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 25 अंक या 0.04% गिरकर 59,686 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय शीर्ष पर रहने वाले शेयर एसबीआई, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, और आयशर मोटर्स थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में एसबीआई, भारती एयरटेल, श्रीराम फाइनेंस, एक्सिस बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।