मोगा/अमृतसरः पंजाब भर में 14 दिसंबर को ब्लॉक समिति और पंचायत समिति के लिए मतदान संपन्न हो गई थी। हालांकि कुछ जिलों में हंगामा होने और बैलेट पेपर को लेकर आई तकनीकी खराबी के कारण कल दोबारा चुनाव हुए थे। जिसके बाद आज पंजाब सहित ज़िला मोगा में मतगणना शुरू हो चुकी है। अगर मोगा में सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर अमृतसर में स्ट्रांग रूम को अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोला गया है। सेंटरों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतगणना स्थल से लगभग 500 मीटर पीछे बैरिकेडिंग लगाकर आम आवागमन पर रोक लगाई गई है।
ताकि मतगणना के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान न पड़े। यहां ब्लॉक समिति के लिए कुल 333 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि ज़िला परिषद के लिए 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। पुलिस का कहना है कि सेंटर में सिर्फ उम्मीदवार और स्टाफ को ही अंदर जाने की अनुमति है। ऐसे में किसी भी अन्य व्यक्ति को सेंटर में जाने नहीं दिया जा रहा।