जालंधर, ENS: पंजाब भर में चाइना डोर पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन सीजन की शुरुआत होते ही फिर से चाइना डोर बिकनी शुरू हो जाती है। हालांकि इस पर कार्रवाई करने को लेकर हर साल पुलिस दावे करती रहती है, लेकिन जमीनी स्तर पर चाइना डोर पर अभी तक पुलिस लगाम कसने में नाकाम साबित होती दिखाई दे रही है। यही कारण है कि हर साल लोग चाइना डोर से अपनी जान गवां रहे या फिर घायल हो रहे। हैरानी की बात यह है कि सरकार की ओर से पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने के बावजूद पुलिस इतने सालों से अब तक क्यों चाइना डोर का खात्मा करने में विफल साबित हो रही है।
इस साल भी चाइना डोर के कारण नौजवान हादसे का शिकार हो गया। प्रशासन के तमाम दावों और सख्त प्रतिबंधों को ठेंगा दिखाते हुए इस जानलेवा डोर ने रैनक बाजार इलाके में काम करने वाले एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है, जो रैनक बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करता है। कृष्णा ने सिविल अस्पताल में बताया कि वह अपने दुकान मालिक के बुजुर्ग पिता को घर से दुकान की ओर लेकर जा रहा था।
जैसे ही वह आदर्श नगर गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंचा, हवा में लहराती एक तेजधार चाइना डोर अचानक उसके चेहरे और सिर से टकरा गई। डोर के टकराते पलभर में ही उसका कान कट गया। सड़क पर बहता खून और अपना कटा हुआ कान देखकर वह बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। होश में आने के बाद उसने खुद को सिविल अस्पताल में देख पुलिस और प्रशासन को हादसे का जिम्मेदार ठहराया। कृष्णा ने कहा शहर के हर कोने में चाइना डोर खुलेआम बिक रही है। बच्चे और युवा बेखौफ होकर इसे उड़ा रहे हैं।