चंडीगढ़: पंजाब के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत एएनएम और स्टाफ नर्सों के 1,568 रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले के तहत 729 एएनएम और 839 स्टाफ नर्सों की भर्ती की जाएगी, ताकि स्टाफ की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बाधा न आए।
वित्त मंत्री ने बताया कि इन ठेका-आधारित भर्तियों पर सालाना करीब 48.88 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जिसमें एएनएम पदों पर 18.98 करोड़ रुपये और स्टाफ नर्सों पर 29.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। तय वेतन के अनुसार एएनएम को 21,700 रुपये और स्टाफ नर्सों को 29,700 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखने के लिए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट द्वारा लिखित परीक्षा करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा को मजबूत बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। इन पदों को भरने से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और सशक्त होंगी तथा लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा, जो सरकार की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।